नई दिल्ली, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र आज, 6 दिसंबर 2021 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन पिछले कुछ सत्रों में आयोजित किए सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट और एडमिट कार्ड जारी होने की डेट के पैटर्न को देखें तो प्रवेश पत्र जारी किए जाने की पूरी संभावना है। बता दें कि सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक निर्धारित तारीखों पर किया जाना है।
जानें हाल के वर्षों का ट्रेंड
बात करें पिछले सत्र यानि सीटीईटी जनवरी 2021 की तो परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी को किया गया था और इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के सीटीईटी एडमिट कार्ड 13 जनवरी के जारी किए गए थे। इससे पहले, 9 दिसंबर 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 नवंबर को और 7 जुलाई 2019 की परीक्षा के लिए 22 जून 2019 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। ऐसे में हर बार परीक्षा आरंभ की तारीख से 2-3 सप्ताह पूर्व सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी किए जाते रहे हैं। ऐसे में अब जबकि सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा शुरू होने में 10 दिन का समय शेष है, तो परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार के सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड जल्द होने की पूरी संभावना है।