नई दिल्ली, : देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे या फिर शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान किया जाएगा? इस पर बृहस्पतिवार को फैसला होने के उम्मीद है। वायु प्रदूषण के मददेनजर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक लेंगे। इस अहम बैठक में निर्माण कार्यों के लिए छूट देने और स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए 2 दिसंबर से स्कूल बंद हैं। वहीं, तीन दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विंटर वेकेशन के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।
पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल जल्द खोले जा सकते हैं और प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी 20 दिसंबर से स्कूल खुल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए वायु गुणवत्ता आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल अंतिम फैसले का इंतजार किया जा रहा है