Latest News करियर

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए एनटीए ने जारी की सूचना


नई दिल्ली, । ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म (All India Sainik School Entrance Examination, AISSEE 2022) भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। इसके तहत, जो भी कक्षा स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं AISSEE परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।

AISSEE 2022: एग्जाम सिटी डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को स्कूल प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘एआईएसएसईई 2022 के लिए परीक्षा शहर की सूचना। इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब परीक्षा शहर के लिए आपकी सूचना लिस्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। परीक्षा के दिन के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।