Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

साइबर हमला और भारत, इंटरनेट की दुनिया में हैकिंग का बढ़ता जोखिम


मुकुल श्रीवास्तव। इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं, क्योंकि हैकर्स लगातार इंटरनेट पर हमले करते रहते हैं और दुनिया के तमाम देश इंटरनेट को पूर्णतया सुरक्षित करने में लगे हुए हैं। हाल ही में हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भी सेंध लगा दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि थोड़ी देर के लिए प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हुआ था।

प्रसिद्ध हालीवुड फिल्म ‘डाइ हार्ड फोर’ के कथानक में एक ऐसी काल्पनिक समस्या का जिक्र किया गया है। जब अमेरिका के इंटरनेट पर एक अपराधी समूह का कब्जा होता है और पूरे देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, पर इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता और साइबर हमलों से निपटने में हमारी तैयारी कभी भी इस फिल्मी कल्पना को हकीकत का जामा पहना सकती है। इंटरनेट ने दुनिया को एक स्क्रीन में समेट दिया है। समय, स्थान अब कोई सीमा नहीं है, बस इंटरनेट होना चाहिए, हमारे कार्य व्यवहार से लेकर भाषा तक हर क्षेत्र में इसका असर पड़ा है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है।