पटना

पटना: स्वास्थ्य मंत्री ने लांच किया ई-क्लीनिक


मरीज को घर बैठे देश के बड़े डॉक्टरों का मिलेगा इलाज 

(आज समाचार सेवा)

पटना। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ई-क्लीनिक लांच किया। ई-क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त करना। राज्य में 100 क्लीनिक काम करेंगे। ई-क्लीनिक जिफ्फीहेल्थ ने लेकर आयी है। इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि ये एक बहुत अच्छी शुरूआत है। राज्य में पढ़े-लिखे लोग पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित कर रहे है। वहीं अपने राज्य भी उन्नति के लिए काम कर रही है।

जिफ्फीहेल्थ के कार्यकारी अधिकारी कैप्टन इन्द्रकुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में आने का कारण मेरी बचपन की स्मृतियां है। हर जिला में फार्मेसी की दुकान में ई-क्लीनिक खोला जाएगा। इसके तहत हेल्थ कियोस्क लगाया जाएगा। उसके सामने मरीज बैठेंगे। उसमें कुछ इक्वीमेंट्स लगे रहेंगे। जो मरीज की धडक़न, ऑक्सीजन लेवल, बीपी, शुगर आदि रियल टाइम दूर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर को पता चल जाएगा। डॉक्टर के रिर्पोट के आधार पर दवा लिखेगा। इस तरह मरीज को घर बैठे देश के बड़े डॉक्टरों का इलाज मिल जाएगा।