बैठक में यात्रा के लिए रूट भी निर्धारित किया गया। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा और नगर विधायक रितेश गुप्ता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा पर मंथन हुआ। इसके बाद तय हुआ कि यात्रा चौधरी चरण सिंह चौक, प्रकाश नगर चौराहा, मानसरोवर कालोनी, लोकोशेड पुल से होते हुए महाराणा प्रताप चौक, कपूर कंपनी, गुरुगोविंद सिंह चौक, बुद्ध बाजार, इंपीरियल तिराहा से सम्भल चौराहा, प्रभात मार्केट होते हुए आगे निकलेगी।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में 10 गांव शामिल : कृषि भूमि की खतौनी की तरह केंद्र सरकार ने आबादी की भूमि एवं मकानों के स्वामित्व को घरौंदा कार्ड देने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की है। 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस मेें स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौंदा कार्ड वितरित करेंगे। इसमें फिलहाल अमरोहा के हसनपुर तहसील की 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। तहसीलदार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी गांवों की आबादी व मकानों को आनलाइन कर स्वामित्व को घरौंदा कार्ड दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत कृषि भूमि की तरह मकानों के स्वामित्व मकानों पर भी बैंक से ऋण हासिल कर सकते हैं। क्षेत्र की आगापुर, आलमपुर, बाला नागल, दाउदपुर महरूनिशा, गुलामपुर समेत दस ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री बनारस में इन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे। इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में यह योजना लागू हो जाएगी।