नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबाक अदाकार कंगना रनौत (kangana ranaut) पिछले लंबे समय से अपनी आगमाी फिल्म ‘धाकड़’ (dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों वह फिल्म की शूंटिग में व्यस्थ चल रही हैं जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें कंगना अपने हाथों तलवार लिए हुई नजर आईं थी। कंगना के इस अवतार ने खूब चर्चाएं बटोरी।
ट्विटर पर छाया कंगना का ‘धाकड़’ अवतार
वहीं अब एक बार फिर उन्होंने अपने दमदार लुक ने इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है। कुछ देर पहले कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से अपना खतरकार अवतार शेयर किया है और लिखा कि है ‘वह उसे अग्नि कहते हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि वह मौत की देवी भैरवी का रूप है।
इस तस्वीर में कंगना के हाथों में बंदूक और चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस इंटेंस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये हैं कंगना की अपमिंग फिल्में
वहीं कंगना के वर्कफ्रेंड के बारे में बात करें तो वह बहुत जल्द तेजस में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘तेजस’ (tejas) में कंगना एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। एयर फोर्स साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली डिफेंस फोर्स थी। फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना का दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं इस साल उनकी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) भी रिलीज होने वाली है जिसमें कंगना फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।
वहीं कुछ दिन पहले मकंगना ने एक ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ (Manikarnika Returns) को लेकर आने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा- ‘हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, मणिकर्णिका रिटर्न्स द लेजेंड ऑफ दिद्दा।’ सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 से शुरु की जाएगी।