नई दिल्ली, । भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक तीनों प्रारूपों की क्रिकेट खेलने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह आज अपने करियर से जुड़ा बड़ा और अहम फैसला ले सकते हैं। हरभजन सिंह आज यानी 23 दिसंबर को क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं। सूत्रों की मानें तो 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
क्रिकेट की दुनिया में भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इसी साल अप्रैल में खेला था, जब वे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आइपीएल खेले थे। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी मैच मार्च 2016 में खेला था। टी20 इंटरनेशनल मैच में वे यूएई के खिलाफ ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में उतरे थे और इसके बाद उनको मौका नहीं मिल सका।