Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लुधियाना में हुए ब्लास्ट पर अरविंद केजरीवाल बोले, कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं,


नई दिल्ली, । Ludhiana Blast: लुधियाना के पुराने कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में बृहस्पतिवार की दोपहर धमाका हो गया। कचहरी परिसर में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान भी हिल गए। इसके बाद लोग दहशत में बाहर निकल आए। इस जोरदार धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है। करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरी एरिया सील कर दिया है। इस मामले की जानकारी होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।