(आज समाचार सेवा)
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। कोरोना के नये वेरिएंट का कोई मामला फिलहाल बिहार में नहीं है। अभी यहां नाईट कर्फ़्यू लगाने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री शनिवार को पाटलिपुत्र पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। अकारण कहीं भी नहीं निकलें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा। जहां तक नये वेरिएंट ओमिक्रोन का सवाल है तो बिहार में कोई मरीज नहीं मिला है। बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है। हालांकि नये वेरिएंट के मामले कई राज्यों में सामने आये हैं। इसके मद्ïदेनजर महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और हरियाणा में वहां की सरकारों ने नाईट कर्फ़्यू लगा दिया है। बिहार में अभी ऐसी स्थिति नहीं है। सरकार स्थिति पर नज रखे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी कर रखी है। अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में २५ सेंपल दिल्ली भेजे गये थे। ओमिक्रोन वेरिएंट की रिपोर्ट हीं आयी है। वाबजूद सरकार सतर्क है। केंद्र ने सभी राज्यों को ओमिक्रोन को लेकर एहतियात बरतने को कहा है कि जल्द ही केंद्रीय टीम बिहार आकर यहां की तैयारियों का जायजा लेगी।