नई दिल्ली, । अगर कभी आपके पास ऐसा कॉल या मैजेस आता है , जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वह इपीएफओ की तरफ से है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि यह एक फ्रॉड कॉल या मैसेज हो सकता है। अगर कभी भी आपको ऐसा कॉल आता है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह इपीएफओ की तरफ से है, और अगर उस दौरान आपसे आपके, आधार, पैन, यूएएन, बैंक डिटेल या इस तरह की अन्य जानकारियां मांगी की जाती हैं तो, आप अपनी इन जानकारियों को कभी भी उस कॉल या मैसेज पर साझा ना करें। अगर आपने अपनी इन बेहद ही निजी जानकारियों को किसी अनजान के साथ साझा किया तो आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। इपीएफो ने अपने सदस्यों को वित्तीय फ्रॉड से बचाने के लिए इससे संबंधित एक ट्वीट किया है। इपीएफओ ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि, “इपीएफओ कभी भी अपने सदस्यों से अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है।”
इसके साथ ही इपीएफओ ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर को भी संलग्न किया है, जिसमें यह लिखा है कि, “धोखाधड़ी करने वालों से सावधान, इपीएफओ कभी भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आधार, यूएएन, पैन, बैंक खाता, आदि की जानकारी फोन सोशल मीडिया पर नहीं मांगता है और ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा करने को कहता है।”