पटना

बिहार में 21 आईपीएस को प्रमोशन, 8 का ट्रांसफर


      • उपेन्द्र शाहाबाद, तो लांडे बने कोसी के डीआईजी
      • मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के एसएसपी

(आज समाचार सेवा)

पटना। सूबे में तैनात कई जिलों के एसएसपी को डीआईजी तथा विभिन्न विभागों में तैनात डीआईजी को आईजी, आईजी को एडीजी तथा एडीजी को डीजी में प्रोन्नति प्रदान की गयी है। गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार नव प्रोन्नत डीजी विनय कुमार को महानिदेशक सह अध्यक्ष बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, नव प्रोन्नत डीजी अमरेन्द्र कुमार अम्बेदकर को डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, एटीएस डीआईजी एस रवीन्द्रण को एडीजी बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार, नव प्रोन्नत एडीजी अजिताभ कुमार को एडीजी प्रोविजिनिंग, नव प्रोन्नत एडीजी संजय सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार को आईजी तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, आईजी मुख्यालय राकेश राठी को आईजी सेंट्रल पटना, नव प्रोन्नत आईजी विनय कुमार को आईजी मुख्यालय, नव प्रोन्नत आईजी प्राणतोष कुमार दास को आईजी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, नव प्रोन्नत आईजी पंकज सिन्हा को आईजी तिरहुत रेंज, नव प्रोन्नत आईजी ललन मोहन प्रसाद को दरभंगा का आईजी, नव प्रोन्नत आईजी  जितेन्द्र मिश्रा को आईजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बेगूसराय के डीआईजी राजेश कुमार को डीआईजी मानवाधिकार, नव प्रोन्नत डीआईजी सुनील कुमार को डीआईजी सुरक्षा विशेष शाखा, डीआईजी शाहाबाद पी कन्नन को डीआईजी विशेष निगरानी इकाई, पद स्थापना की प्रतीक्षा कर रहे शिवदीप वामनराव लांडे को सहरसा का डीआईजी, होमगार्ड के डीआईजी एस प्रेमलथा को डीआईजी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, नव प्रोन्नत डीआईजी उपेन्द्र कुमार शर्मा को डीआईजी शाहाबाद, नव प्रोन्नत डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी बेगूसराय, नव प्रोन्नत डीआईजी विकास बर्मन को डीआईजी प्रशासन, नव प्रोन्नत डीआईजी मनोज कुमार को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, नव प्रोन्नत डीआईजी किम को डीआईजी विशेष कार्यबल, नव प्रोन्नत डीआईजी निताशा गुडिय़ा को डीआईजी सह उप निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर, नव प्रोन्नत डीआईजी संजय कुमार को डीआईजी मुंगेर, नव प्रोन्नत डीआईजी विकास कुमार को डीआईजी होमगार्ड, नव प्रोन्नत डीआईजी दिलीप कुमार मिश्रा को डीआईजी एटीएस, नव प्रोन्नत डीआईजी अश्वनी कुमार को डीआईजी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, नव प्रोन्नत डीआईजी अमजद अली को डीआईजी सिविल डिफेंस, नव प्रोन्नत डीआईजी अरविंद ठाकुर को डीआईजी होमगार्ड बनाया गया है।

मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के एसएसपी

पटना। सूबे के विभिन्न जिलों में तैनात एसपी को इधर से उधर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के एसएसपी बाबू राम को भागलपुर का एसएसपी, समस्तीपुर के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को एसएसपी पटना, जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल को रेल एसपी पटना, बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को एसएसपी दरभंगा, किशनगंज के एससपी कुमार आशीष को एसपी मोतिहारी, बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक डा इनामुल हक मेंगनू को एसएसपी किशनगंज, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह को अररिया एसपी, पटना के ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को एसपी सुपौल, मधेपुरा के एसपी योगेन्द्र कुमार को बेगूसराय का एसपी, अररिया के एसपी हृदय कांत को समस्तीपुर का एसपी, पटना पूर्वी के सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार को कटिहार का एसपी, पटना पश्चिमी के सिटी एसपी अशोक मिश्रा को नालंदा का एसपी, मधुबनी के एसडीपीओ शौर्य सुमन को जमुई का एसपी, पटना मध्य के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल को ट्रैफिक एसपी पटना का अतिरिक्त प्रभार, पुपरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव को सिटी एसपी पूर्वी पटना, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार को मधेपुरा का एसपी, दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर का रेल एसपी, शिवहर के एसपी संजय भारती को रेल एसपी कटिहार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 1 के एएसपी अनंत कुमार राय को एसपी शिवहर, दाउदनगर के एसडीपीओ राजेश कुमार को पटना का सिटी एसपी पश्चिमी बनाया गया है।