पटना

स्तुति बनीं पटना जिप अध्यक्ष, तो आशा उपाध्याक्ष


(आज समाचार सेवा)

पटना। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों की विशेष बैठक समाहरणालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की गई जहां नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के अलावा नशामुक्ति की शपथ दिलाया गया तथा जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाया गया। सभी सदस्यों को जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलू की पूरी जानकारी दी गई। अध्यक्ष पद के लिए अंजु देवी तथा कुमारी स्तुति ने नामांकन दाखिल किया।

मतगणना हुयी तो अंजु देवी को 13 मत प्राप्त हुए जबकि कुमारी स्तुति को 32 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कुमारी स्तुति को विजयी घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके उपरांत जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए आशा देवी व चंदन कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें आशा देवी को 31 मत प्राप्त हुए तथा चंदन कुमार को 14 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए आशा देवी को विजयी घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।