काबुल । तालिबान के दक्षिणी प्रांत कंधार में एक प्रशिक्षण उड़ान में निगरानी कैमरों और मशीनगनों से युक्त सैन्य हेलीकाप्टर, एमडी -530 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। तालिबान ने इसकी पुष्टि की है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारज़मी ने बुधवार को कहा कि दुर्घटना तकनीकी समस्याओं के कारण हुई और इसमें दो पायलट घायल हो गए हैं।
हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नष्ट हो गया। इस दुर्घटना में पायलट घायल हुए हैं लेकिन किसी की भी जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि एक पायलट की हालत स्थिर है, दूसरे पायलट की हालत गंभीर है। इससे पहले हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हेलीकाप्टर कंधार के मैवान जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहा था।