पटना

साहिबे कमाल के 355वें प्रकाशोत्सव पर तख्त में संत समागम


नहीं निकला नगर कीर्तन, मुख्य समारोह आज

पटना सिटी (आससे)।  खालसा पंथ के संस्थापक व सिखों के दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज की जन्म स्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के 355वें प्रकाशोत्सव को लेकर चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरूद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति पर विशेष दीवान सजायी गयी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार के गाइड लाइन के तहत गाजे-बाजे, हाथी-ऊंट के साथ निकलने वाली नगर-कीर्त्तन रद्द हो गयी साथ ही सभी संत समागम व अन्य कार्यक्रम तख्त साहेब में हुयी। ऐसे में देश-विदेश से आये संगतों ने नगर-कीर्त्तन नहीं निकलने पर तख्त साहेब में सांकेतिक रूप से मोमवत्तियां जलाकर गुरू को याद किया।

इससे पहले तख्त साहेब में अहरे सुबह कार्यक्रम की शुरूआत हजूरी रागी जत्था, श्री दरवार साहिब अमृतसर के भाई कारज सिंह ने आशा जी की वार से की। बाद में तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्किन ने गुरू का अरदास, हुक्मनामा, शस्त्र दर्शन कराकर संगत को नेहाल की। इस अवसर पर विशेष समागम अमृतसर के कीर्त्तनी व गुरूमत विचार में भाई कबिन्दर सिंह,भाई सुखदेव सिंह, भाई मनोहर सिंह (गुरूद्वारा रिकाबगंज दिल्ली), भाई हरजोत सिंह जख्मी (रागी जत्था जलांधर), गुरूमत विचार अमृतसर के ज्ञानी संत सिंह जी, सिंह साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्किन ने करते हुए गुरू जीवन व विचार से प्रेरणा लेने के उपदेश दिए।

जबकि सालस राय जौहरी दीवान हॉल में आयेाजित कार्यक्रम में रागी भाई हरभजन सिंह, जगत सिंह, नविन्दर सिंह, ज्ञान सिंह, विक्रम सिंह, जसवीर सिंह व शाम में सोहर की चौकी भाई मनोहर सिंह, हजूरी रागी जत्था रिकाबगंज दिल्ली, रहिराम साहिब का अरदास, हुक्मनामा, आरती की गयी। इस अवसर पर लुधियाना के मनजीत सिंह ज्ञान, श्री दरवार साहिब सतनाम सिंह, लुधियाना के कारण सिंह, अमृतसर के गुरइकबाल सिंह उपस्थित थे।

दूसरी ओर रविवार को तख्त साहिब में मुख्य समारेाह मनायी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए कमिटि के अघ्यक्ष अवतार सिंह हित, महासचिव सरदार इंक्तजीत सिंह ने देते हुए बताया कि कोरोना गाइड लाइन के तहत तख्त में प्रकाश कार्यक्रम सात घंटे से घटकार तीन घंटा कर दिया गया हैं। इस अवसर पर कमिटि के सचिव हरवंश सिंह, कनीय उपाघ्यक्ष सरदार लखविन्द सिंह, सुरज सिंह नगवा, मिडिया प्रभारी सुदीप सिंह, गुरूदयाल सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह समेत अन्य लेाग उपस्थित थे।