उत्तर प्रदेश वाराणसी

हत्याकर प्लास्टिकमें लिपटा फेंका गया युवक का शव मिला


एसएसपी और एसपी ग्रामीण ने की फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच पड़ताल

हत्याकर प्लास्टिक में लिपटा युवक का शव माइनर नहर में फेंका मिलने से सनसनी फैल गयी। यह घटना सोमवार को सायंकाल मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सायंकाल मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रुपापुर गांव के सामने की है। सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी और एसपी ग्रामीण और सीओ बड़ागांव ने फोरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार रुपापुर ताल में बिहड़ा रुपापुर माइनर नहर के पास सोमवार को सायंकाल पड़े प्लास्टिक को कुत्ते नोच रहे थे। उसी दौरान चित्रसेनपुर निवासी किसान हरिराम और राम सजीवन खेत में खाद छिड़कर वापस लौट रहे थे तभी उनका निगाह नहर के पास प्लास्टिक का थैले को नोच रहे कुत्ते पर पड़ी तो वे वहां पहुंचकर देखा तो प्लास्टिक के थैले में शव था। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की वहां भारी भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्लास्टिक को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने उक्त प्लास्टिक के थैला खोला तो उसमें युवक का शव था जिसकी उम्र १८ वर्ष की थी जबड़े को किसी वजनी चीज से कूचा गया था। दांत का टूटा जबड़ा भी प्लास्टिक में रहा। मृतक के शरीर पर नीले रंग का लोवर और ब्राउन कलर का टोपी, ऊनी जैकेट पर ईट का राविस भी गिरा हुआ था। कच्ची ईट को ढकने वाली लंबी प्लास्टिक और मौके पर गिरे राबिस समेत मृतक के पैर का तलवा देख प्रथम दृष्टïया भ_ïे पर काम करने वाला मजदूर लग रहा था। मिर्जामुराद पुलिस ने पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के बाद शव की शिनाख्त करने के लिए कपड़े की तलाशी ली तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।