News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बढ़ते कोरोना: संसद के बजट सत्र के दौरान सदनों के शिफ्ट में काम करने की संभावना


नई दिल्ली, । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं 400 से अधिक संसद स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 के लिए पाजिटिव परीक्षण होने के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं। महामारी के इस दौर में सरकार संसद के आगामी बजट सत्र के लिए दोनों सदनों (राज्य सभा और लोकसभा) के कामकाज पर पाली में विचार करने के लिए मजबूर हो गई है।

कड़े नियमों के साथ संसद का बजट सत्र शुरू होने की संभावना

सरकार के कुछ शीर्ष सूत्रों द्वारा एएनआइ से हुई बातचीत में यह खुलासा किया गया है। आपको बता दें कि सूत्रों ने अपनी पहचान ना बताए जाने की शर्त पर यह बात कही है, जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 मामलों के बीच, कोरोनावायरस से जुड़े सभी प्रोटोकाल को सख्ती से लागू करना आवश्यक है, जिसे ध्यान में रखते हुए, संसदीय मामलों के मंत्रालय ने आगामी पहली छमाही में सदनों को शिफ्ट-वार चलाने का प्रस्ताव भेजा है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने की संभावना है जो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया

सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ‘यदि संसदीय मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो दोनों सदन: लोकसभा और राज्यसभा शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगे। राज्यसभा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और पहली पाली में दोपहर 2 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली लोकसभा की होगी, जो बजट के दिन को छोड़कर दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। बजट के दिन, लोकसभा पहली पाली में काम करेगी,’