- नई दिल्ली, । बीसीसीआइ की बहुचर्चित टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। पूरी दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को लेकर आ रही खबरों के बीच टूर्नामेंट के भी देश से बाहर शिफ्ट किए जाने की बातें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस साल इसका आयोजन भारत के बाहर श्रीलंका या फिर साउथ अफ्रीका में कराने पर बीसीसीआइ विचार कर सकती है।
पिछले कुछ दिनों में भारत में ओमिक्रोम के कई मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के मामलों में भी अचानक से बढोतरी देखे को मिल रही है। राज्य सरकार इस को लेकर पहले से सतर्क हो चुकी है और दिल्ली समेत कई राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड में भी सख्ती शुरू कर दी गई है। लगातार मामलों के बढ़ने की सूरत में बीसीसीआइ इस बार के आइपीएल को भारत से बाहर करा सकता है।
पिछले साल मार्च में शुरू होने के बाद टूर्नामेंट को बायो बबल में कोरोना मामले सामने आने की वजह से स्थगित करना पड़ा था। जिसे बाद में सितंबर और अक्टूबर के बीच यूएई में कराया गया था। आइसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहे भारत ने इसे भी इसी देश में कराया था। भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही और इसके बाद वनडे सीरीज में खेलेगी। यहां साउथ अफ्रीका बोर्ड के इंतजाम से भारतीय बोर्ड काफी खुश है और इसी वजह से आइपीएल के आयोजन स्थल में साउथ अफ्रीका का नाम सामने आ रहा है।
वैसे इससे पहले लोकसभा चुनाव की वजह से साल 2009 में साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा चुका है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार से कहा, हम हमेशा ही यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते हैं इसी वजह से हमने और भी विकल्प तलाशने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका के टाइम के अंतर ने भी खिलाड़ियों को लिए काफी अच्छा काम किया है।