Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

द्वीपीय देश टोंगा के पास समुद्र के अंदर फटा ज्वालामुखी, सुनामी का अलर्ट


वेलिंग्टन, । प्रशांत द्वीप के टोंगा देश के पास समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी शनिवार को फट गया, जिससे कई दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में तटीय क्षेत्रों में बड़ी लहरों को किनारे पर आते हुए देखा गया है। वहीं, अमेरिका स्थित सुनामी मानिटर ने कहा कि टोंगा की राजधानी और अमेरिकी समोआ की राजधानी में सुनामी लहरें देखी गईं हैं।

आस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि नुकु आलोफा के उत्तर में लगभग 65 किमी उत्तर में स्थित हुंगा टोंगा-हंगा हाआपाई पानी के नीचे ज्वालामुखी के 0410 जीएमटी पर विस्फोट 1.2 मीटर सूनामी का कारण बना है। एजेंसी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी करना जारी रखे हुए है लेकिन आस्ट्रेलियाई मुख्य भूमि द्वीपों या क्षेत्रों को सुनामी का कोई खतरा जारी नहीं किया गया है।