News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर समाजवादी पार्टी को भेजा नोटिस


नई दिल्ली, । चुनाव आयोग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। लखनऊ कार्यालय में ‘वर्चुअल रैली के नाम पर’ जनसभा आयोजित करने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि इस मामले में उपलब्ध सामग्री और मौजूदा निर्देशों पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी को इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है।

सपा महासचिव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर आपका स्पष्टीकरण आयोग के पास पहुंच जाना चाहिए। जिसमें विफल होने पर आयोग आपके ऊपर बिना किसी संदर्भ के इस मामले में उचित निर्णय लेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे। फिलहाल महामारी को देखते हुए जनसभा और रैलियों पर रोक है।