नई दिल्ली, । सिंगर-म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का कुछ दिनों पहले 79 साल की उम्र में 8 जनवरी को निधन हो गया था। उस वक्त विशाल कोविड संक्रमित थे और क्वारंटीन में थे। ऐसी परिस्तिथियों में मोदी ददलानी के अंतिम संस्कार को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। अब कोविड से रिकवर होने के बाद विशाल ने पिता की मृत्यु के एक हफ्ते बाद उनका अंतिम संस्कार किया। उन्होनें इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।
उन्होनें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। विशाल ने लिखा, “मेरी मां, बहन, भतीजी और मैंने आज अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। वह अब हमेशा के लिए मेरे साथ चलते रहेंगे। जैसे मेरे सीने में उनके जाने का दर्द हमेशा रहेगा। मेरा एक दिन भी बिना “लव यू डैड” कहे और उनकी आवाज में उनका जवाब लव यू बेटू सुने नहीं गुजरेगा। मैं उनके साथ फिर कभी नहीं रहूंगा, लेकिन मैं उनके बिना भी कभी नहीं रहूंगा।”
उन्होनें आगे कहा, “बस उम्मीद है कि मैं उनके योग्य साबित हो सकूं। वह वास्तव में सबसे प्यारा, दयालु, विनम्र, सबसे मेहनती और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले व्यक्ति थे। (श्री मोती ददलानी, 12 मई 1942-8 जनवरी 2022)।”