चंदौली

चंदौली।धान क्रय के्रन्द्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण


सकलडीहा। एसडीएम अजय मिश्रा बुधवार को क्षेत्र के आधा दर्जन धान खरीद केंद्रों पर पहुँच धान खरीद के बाबत जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने बिक्री रजिस्टार, नमी मापक यंत्र, बोरो की उपलब्धता सहित मौजूद किसानों से धान खरीद से संबंधित समस्याए पूछी। वही प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है। तहसील क्षेत्र के कैलावर, मारुफपुर, टांडा सहित आधा दर्जन धान खरीद केंद्रों पर एसडीएम अजय मिश्रा ने पहुँचकर जांच किया। एसडीएम के निरीक्षण से क्रय केंद्र प्रभारियों में खलबली मच गई। इस दौरान नमी मापक यंत्र, बोरो की उपलब्धता, टोकन वितरण, धान खरीद प्रगति का निरीक्षण किया। वही खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस बावत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि किसानों से मिल रही शिकायत पर धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। कुछ केंद्रों पर कमियां पाई गयी है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। वही केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही क्षम्य नही है।