पटना (आससे)। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के तकरीबन 3.57 लाख पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतन पर्ची 27 जनवरी को जारी होगी। इसके आधार पर पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को बढ़ी हुई सैलरी चालू जनवरी माह के वेतन से मिलेगी।
आपको बता दूं कि इसके लिए जिलों द्वारा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक थी। शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण में त्रुटि परिलक्षित होने पर ऑनलाइन पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि भी शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है।
शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतन पर्ची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के अनुमोदनोपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत होगी। इसके आधार पर चालू जनवरी माह का वेतन भुगतान पुनरीक्षित दर पर किया जा सकेगा।