News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित, बदले रूट


मथुरा । मथुरा में शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस दुर्घटना के कारण मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके बाद मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। और रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है। हालांकि कोहरे के कारण उनको रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने बड़ी क्रेन मांगवाकर ट्रैक से डिब्बों को हटाना शुरू कर दिया है।शिवम शर्मा ने कहा, ट्रेन राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच बीती रात 11 बजकर 32 बजे ये हादसा हुआ। और 15 डिब्बे पलटने से तीन लाइन (अप, डाउन और थर्ड लाइन) बाधित हो गई है। उन्होंने कहा, आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में मौके पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।

रद हुई ये ट्रेनें:-

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा छावनी।

2. ट्रेन नंबर 04419 मथुरा-गाजियाबाद

3. ट्रेन नंबर 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन

4. ट्रेन नंबर 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन – निजामुद्दीन

5. ट्रेन संख्या 12280 नई दिल्ली – ग्वालियर

6. ट्रेन नंबर 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली

7. ट्रेन नंबर 12059 कोटा-निजामुद्दीन

8. ट्रेन नंबर 12060 निजामुद्दीन-कोटा

9. ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन

10. ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति स्टेशन – नई दिल्ली

इनके मार्ग में हुआ बदलाव 

1. ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति स्टेशन – नई दिल्ली,

परिवर्तित मार्ग – आगरा कैंट – एत्मादपुर – मितावली – गाजियाबाद – नई दिल्ली

2. ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर,

परिवर्तित मार्ग – आगरा कैंट – एत्मादपुर – मितावली – गाजियाबाद

3. ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – अमृतसर,

परिवर्तित मार्ग – आगरा कैंट – एत्मादपुर – मितावली – गाजियाबाद

4. ट्रेन नंबर 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा-बांद्रा टर्मिनस,

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में वृंदावन से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

बदला हुआ रूट – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर

5. ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली-इंदौर

यात्रा प्रारंभ तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छता से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

बदला रूट- रेवाड़ी-अलवर-जयपुर

6. ट्रेन नंबर 22634 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम

यात्रा आरंभ होने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छत्ता से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

रूट बदला- रेवाड़ी-अलवर-जयपुर।

7. ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

यात्रा प्रारंभ तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में अजहाई से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

मार्ग परिवर्तित – गाजियाबाद – अलीगढ़ – मितावली – एत्मादपुर – आगरा छावनी

8. ट्रेन नंबर 12722 निजामुद्दीन-हैदराबाद

यात्रा प्रारंभ तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

मार्ग परिवर्तित – गाजियाबाद – अलीगढ़ – मितावली – एत्मादपुर – आगरा छावनी

9. ट्रेन संख्या 12172 हरिद्वार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस

यात्रा प्रारंभ तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में होडल से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

परिवर्तित मार्ग – गाजियाबाद – अलीगढ़ – मितावली – एत्मादपुर – आगरा छावनी

10. ट्रेन नंबर 19053 सूरत – मुजफ्फरपुर यात्रा प्रारंभ होने की तिथि – 21.01.2022

परिवर्तित मार्ग – ग्वालियर – भिंड – इटावा – कानपुर

11. ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि – 21.01.2022

डायवर्ट – मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-दिल्ली-गाजियाबाद