पटना

पटना: ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा- स्वर्ण आभूषण व नगदी के साथ पांच गिरफ्तार


9 किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद 

(निज प्रतिनिधि)

पटना। पटना के बाकरगंज में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हुई 14 करोड़ रुपये के आभूषण लूटा का पुलिस ने  48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियो में राजेश राम उर्फ साधु राम साकिन जहानाबाद, आकाश ओझा उर्फ सन्नी साकिन सिरपतपुर थाना गोपालपुर जिला पटना, सोनू कुमार साकिन जगतपुरा थाना रामकृष्णनगर, राजू केवट उर्फ रवि साकिन मलचक कुटिया पर थाना जहानाबाद और नितेश कुमार साकिन हॉस्पिटल रोड नया टोला जहानाबाद है। इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों से अन्य भी मामले के खुलासे होने की संभावना है।

वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी वारदात के दिन ही लोगों के हत्थे चढ़ गया था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 36 हजार नगद भी बरामद की गयी है। वहीं साढ़ छह किलो सोना को बरामद किया गया है। मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि बाकरगंज ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा हो गया है।इसमें साढ़े छह किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये की नगद  बरामद की गयी है।

उन्होंने बताया कि ज्वलर्स मालिक के अनुसार 35 किलो सोने और 14 लाख कैश लूटने का आवेदन दिया गया था। इसको लेकर ज्वलर्स मालिक से जीएसटी और आईटी रशीद मांगा गया है। इस रशीद के आधार पर भी आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में लूट के बाद चार आरोपी और तीन बैग और एक झोला दिखा था। उसके आधार पर वारदात के दिन ही एक बैग और एक आरोपी को पकड़ लिया गया था। बाकी बचे दो बैग, जिसमें साढ़े छह किलो सोना और एक झोला, जिसमें चार लाख 36 रुपये था बरामद कर लिया गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में 9 किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं। वहीं करीब पोने दो लाख रुपये अपराधियों ने खर्च कर दिया था। एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि इस वारदात कि साजिश एसएस ज्वेलर्स के मालिक के पहचान के ही एक व्यक्ति ने रची थी।उसका नाम नीतेश है। वह भी जहानाबाद में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है। उसने जहानाबाद के में ही दो व्यक्ति को लेकर इससे पहले एसएस ज्वेलर्स में रेकी की थी। घटना से तीन दिन पहले भी दो व्यक्ति ज्वेलर्स आये थे और रेकी कर चले गए। इसके तीन बाद ही घटना को अंजाम दिया गया।

एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के है। सभी का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन, 13 जिंदा कारतूस, घटना में उपयोग की गयी दो बाइक एक आपाची और पैसन प्रो, तीन चोरी की अन्य की बाइक व पुलिस थाने से चोरी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त किया गया है तथा एक एओन कार भी बरामद किया गया है।