चंदौली

चन्दौली।बीडीओ ने मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ


चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इण्टर कालेज मे मंगलवार को मतदाता दिवस पर खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आशुतोष कुमार सिंह ने विधान सभा चुनाव 2022 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शपथ दिलायी। खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील किया कि आप लोग अपनी जिम्मेदारी को ध्यान मे रख बढ़-चढ़ कर मतदान मे हिस्सा लें एवं एक अच्छी सरकार बनाने मे सहयोग करे। उन्होंने कहा कि अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी संभव है कि क्षेत्र समाज व देश का विकास करने वाला प्रतिनिधि मिल सकता है। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। ये सबका अधिकार है। मतदान करते समय किसी लालच या दबाव में न आते हुए नेक जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। इस दौरान उपप्रधानाचार्य सुनील सिंह, रबिन्द्र नाथ सिंह, सचिदानन्द सिंह, नित्यानंद सिंह, जोखू, हवलदार यादव, प्रदीप सिंह सहित दर्जनो छात्र छात्रा मौजूद रहे।