चंदौली

चंदौली।शहीद स्मारक गेट पर तालाबंदी से जिपंस नाराज


धानापुर। समाजवादी चिंतक व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह धानापुर शहीद स्मारक गेट पर छब्बीस जनवरी के दिन भी ताला बंद किए जाने से भड़क उठे और समिति की मनमानी व विधायक पर भी सवाल उठाया। दोपहर लगभग एक बजे धानापुर शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करने पहुँचे थे। जहाँ गेट पर ताला बंद मिला। समिति के डा० पीसी सिंह को फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद बात तो हुई लेकिन उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिससे नाराज होकर अंजनी सिंह अपने साथियों संग सांकेतिक धरने पर बैठ कर ताला बंद होने का विरोध जताया। इसके बाद थाने में बलिदान स्थल पर जाकर शहीदों को नमन किया। अंजनी सिंह ने समिति के संरक्षक व विधायक से सवाल किया और पूछा कि सैयदराजा के विधायक जी बताएं कि शहीद स्मारक किसका है। धानापुर की जनता का या सिर्फ समिति का। समिति के संरक्षक होने के नाते यह उनकी जवाबदेही बनती है कि वह बताएं कि धानापुर की आम जनता अपने शहीदों का दर्शन करने उन्हें नमन करने स्मारक में क्यों नहीं जा सकती। वो भी छब्बीस जनवरी के दिन जबकी तिरंगा के चढऩे से लेकर उतरने तक आम जनता कभी भी पार्क में जा सकती है। समिति जिस अधिकार से ताला बंद कर सकती है उसी अधिकार के तहत पार्क का ताला खोलने व वहां रहने की जवाबदेही भी