Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

अभिजीत सरकार हत्याकांड मामले में सीबीआइ ने फरार पांच आरोपितों पर इनाम घोषित किया


राज्य ब्यूरो, । बंगाल में पिछले साल दो मई को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के दिन राजधानी कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हुई हत्या मामले में सीबीआइ ने अब पांच फरार आरोपितों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें दो महिला भी शामिल हैं। सीबीआइ ने पांचों का हुलिया भी जारी किया है और सूचना देने वाले को हर व्यक्ति पर 50 हजार का इनाम देने का एलान किया है।

कोलकाता में सीबीआइ के डीआइजी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। इससे पहले सीबीआइ की विशेष अदालत ने इन सभी को भगोड़ा घोषित किया था। वहीं, बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों में यह पहला इनाम घोषित किए जाने का मामला है। फरार पांचों आरोपितों के नाम अमित दास उर्फ केस्टो, टुंपा दास उर्फ काली, अरू दास उर्फ बापी, संजय बारीक व पापिया बारीक हैं। ये पांचों कोलकाता के रहने वाले हैं। इनमें संजय बारीक व पापिया बारीक पति- पत्नी है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम के दिन अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव किया था और उसके फौरन बाद उनकी कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं पर लगा था। कोलकाता शहर में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अकेला मर्डर का यह मामला है। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआइ हिंसा से जुड़े मामले की जांच कर रही है। हाई कोर्ट द्वारा इस बाबत चुनाव बाद हिंसा में हत्या व गंभीर मामलों की जांच सीबीआइ को सौंपें जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने अब तक जो 50 मुकदमे दर्ज किए हैं उनमें यह मामला भी शामिल है।