Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सुपरमार्केट में शराब बिक्री पर संजय राउत का बयान


मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से सुपरमार्केट और किराने की दुकान में शराब की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने तर्क देते हुए कहा अगर शराब की बिक्री बढ़ती है, तो किसानों को इसका लाभ मिलेगा। हमने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ऐसा किया है। भाजपा केवल विरोध करती है लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं करती है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब राज्‍य के किराना स्टोर और सुपर मार्केट में भी शराब की बिक्री की इजाजत होगी। यह फैसला शराब की बिक्री से होने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए लिया गया है। सरकार के इस फैसले का विपक्षी भाजपा पुरजोर विरोध कर रही है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार 1000 वर्ग फुट से अधिक के सुपरमार्केट और किराना दुकानों में अलग काउंटर बनाकर शराब की बिक्री की अनुमति देगी। इस पर राकांपा प्रवक्ता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि राज्य में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं राज्य सरकार ने यह फैसला शराब उत्पादकों की मदद के लिए ही लिया है।