पटना

पटना: मगध विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की जमानत याचिका खारिज


पटना (आअस)। निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत द्वारा सोमवार की मगध विश्वविद्यालय में कॉपी व ई. बुक खरीदगी में करोड़ों रुपये के गबन मामले में विश्वविद्यालय के तत्कालीन प्राक्टर जयनन्दन प्रसाद सिंह के नियमित जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया। जयनन्दन प्रसाद सिंह २१ दिसम्बर से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

मगध विश्वविद्यालय में गबन के मामले में निगरानी की विशेष ईकाई द्वारा १६ नवम्बर २०२१ को मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। विशेष ईकाई ने अनुसंधान व पूछताछ के क्रम में जयनन्दन प्रसाद सिंह के अलावा पुस्तकालय प्रभारी विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डा. पुष्पेन्द्र कुमार व कुलपति के नीजी सचिव सुबोध कुमार को भी गिरफ्तार किया था। विशेष अदालत द्वारा उक्त सभी के नियमित जमानत आवेदन को खारीज कर दिया गया है।