पटना

नालंदा: 27 देशों की यात्रा कर साइकिल से भारत पहुंचे इंग्लैंड के कैंसर पीड़ित खिलाड़ी


साइकिल से पूरे विश्व की यात्रा पर निकले खिलाड़ी ने कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

सिलाव (नालंदा)(संसू)। कहते हैं कि हौसले बुलंद हो तो मंजिलें पाना आसान हो जाता है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं इंग्लैंड के रग्बी खिलाड़ी लुक ग्रेनफुल्ल शॉ, जो कैंसर पीड़ित होते हुए भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल द्वारा पूरे विश्व की यात्रा पर निकले हैं।

ये अपने शहर ब्रिस्टाल से पूरे विश्व की यात्रा पर निकले है और उन्होंने अपनी इस यात्रा का नाम ‘ब्रिस्टाल टू बीजिंग’ रखा है। इस माह तक वे 27 देशों की यात्रा कर पाकिस्तान के बाद भारत पहुंचे हैं। आज वे नालंदा पहुँचे हैं, जहां उन्होनें नालंदा के प्राचीन भग्नावशेष का अवलोकन किया। इसके बाद वे चीन जायेगें जहाँ इनकी यात्रा संपन्न होगी। इनके हौसले को देखते हुए कोलकाता के तीन युवकों ने इसने प्रेरित होकर इनका साथ दे रहे हैं।

खिलाड़ी लुक ग्रेनफुल्ल ने बताया कि 24 साल के उम्र में उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन से निराश नहीं होते हुए साइकिलिंग कर पूरे देश की यात्रा करने का मन बनाया। धीरे-धीरे कैंसर चौथा स्टेज में पहुंच गया है बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से जो भी राशि इकट्टा होगा उस राशि को वे कैंसर अस्पताल में दान देगें।

उनके साथ चल रहे कोलकाता के युवक ने बताया कि कैंसर जैसे रोग से पीड़ित होने के बावजूद इन्होंने बहुत बड़ा फैसला लिया है जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। अब तक यह तुर्की, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान की यात्रा साइकिल से ही कर चुके हैं। इन्हें जब पता चला कि कैंसर रोग हो गया है तो इन्होंने घर में बैठने के बजाए यात्रा करने को सोचा।