चंदौली

चंदौली।छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति किया जागरुक


चहनियां। बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के प्रांगण में जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान कराने हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर थाना बलुआ के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं अमित यादव ने सुरक्षा सम्बधी जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात एक रैली निकाली गयी। जिसमे एडुलीडर्स गु्रप के संयोजक सचिन सिंह, निशा सिंह, सह संयोजक अरविंद सिंह, उपप्रधानाचार्य बृज बिहारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र छात्राओ ने डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर आगामी 07 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। एडुलीडर्स टीम के संयोजक सचिन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सामान्य विधान सभा चुनाव साफ सुथरे ढंग से सम्पन्न हो मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। इसके लिए सभी जागरूक नागरिकों को प्रयास करने की जरूरत है। इस कार्य के लिए ही हमारी टीम जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशन में लगातार सक्रिय रहकर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ फोटोबाजी नही बल्कि हर व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान अनामिका सिंह, पंकज उपाध्याय, अवधेश यादव, प्रमोद सिंह, ममता उपाध्याय, महताब आलम, मनोज वर्मा आदि के अलावा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह आदि लोग लोग उपस्थित थे ।