पड़ाव। पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकालकर उन्हे श्रद्घांजलि दी। स्थानीय चौराहे से तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई और बहादुरपुर स्थित शहीद अवधेश यादव के घर पर जाकर यात्रा समाप्त कर एक सभा में तब्दील हुई जहां पर शहीद अवधेश यादव को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने शहीद के फोटो पर पुष्प अर्पित की। गौरतलब हो कि 3 वर्ष पूर्व पुलवामा में सीआरपीएफ के तीन दर्जन से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे उन्हीं शहीदों में बहादुरपुर गांव का अवधेश यादव भी थे जिन्हें आज याद करते हुए क्षेत्रवासियों ने तिरंगा यात्रा निकाला तत्पश्चात चकिया स्थित गु्रप सेंटर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार भी पहुंचकर शहीद के परिजनों से मिलकर हाल जाना। इस मौके पर मुख्य रूप से रवि चौधरी, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, बृजेश वर्मा, संतोष जायसवाल, रामभरोस पटेल, अंगद यादव, रामबाबू पटेल, शिव शंकर पटेल, सचिन यादव विज्ञान कुमार संजय पटेल ब्लू गुप्ता इत्यादि रहे।