बठिंडा, । LiveJP Nadda Rally: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आ गई है मोड मंडी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली को संबाेधित करेंगे। वह थोड़ी देर में रैली स्थल पर पहुंचेंगे। वह रैली में जाने के लिए एक स्कूल परिसर में बनाए गए हैलीपैड पर पहुंच गए हैं। वह सड़क मार्ग से रैली स्थल पर जाएंगे। दूसरी ओर, रास्ते में किसान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।
रैली स्थल और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरी ओर, किसान यूनियन के नेता रैली स्थल के कुछ दूरी पर विरोध के लिए पहुंचे। ऐसे में पुलिस व किसान प्रदर्शनकारियों मेंं टकराव हो गया। पुलिस ने रैली के विरोध में पहुंंचे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसे बाद भी किसान प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है और उन्होंने बठिंडा हाईवे जाम कर दिया।
बठिंडा के मौड़ विधानसभा हलका में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा की रैली से पहले किसानों ने हंगामा कर दिया। नड्डा ने बठिंडा मौड़ रोड पर संत फतेह सिंह कान्वेंट स्कूल में बनाए गए हेलीपैड पर उतरना था। इसके बाद सड़क के रास्ते रैली स्थल पर जाना था, लेकिन किसानों ने रैली स्थल को जाने वाले रास्ते में आते चौक में ही धरना लगा दिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन उगराहां व सिद्धूपुर की ओर से अलग-अलग प्रदर्शन किया गया। हालांकि उगराहां यूनियन ने मानसा रोड पर एक तरफ धरना लगाकर सड़क को बंद कर दिया तो सिद्धूपुर की ओर से चौक में धरना लगाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने बठिंडा रोड को भी जाम कर दिया, जबकि किसानों को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। किसानों की इस दौरान पुलिस के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई। यहां तक कि सिद्धूपुर यूनियन के नेता जब धरना लगाने के लिए अड़े रहे तो पुलिस ने जबरदस्ती उनको पकड़ कर बसों में बिठाना शुरू कर दिया। इसके विरोध में किसानों ने सड़क पर धरना लगा दिया। किसानों का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कृषि कानून रद करने के समय किसानों के साथ किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।
जेपी नड्डा मोड़ मंडी में संंत फतेह सिंह कान्वेंट स्कूल में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क के रास्ते रैली स्थल पर जाएंगे। उनके रैली स्थल पर जाने वाले सड़क के रास्ते पर किसान इकट्ठा होने शुरू हो गए । जिनको रोकने के लिए पुलिस भी तैनात है। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जिद पर अड़े रहने के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उनको बस में ले गई।
यह रैली मोड़ मंडी विधानसभा हलका में हो रही है। अभी रैली के मंंच पर स्थानीय नेता मौजूद हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा रैली में थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं। दूसरी ओर, उनका विरोध करने के लिए मौड़ चौक पर रैली स्थल से पहले किसान यूनियन के नेताओं इकट्ठे हुए। मौड मंडी के रामपुरा चौक पर किसानों द्वारा रोड जाम कर दिया गया।