वाराणसी

कृषि अनुसंधान की भूमि पर बनेगा टेक्नॉलाजी सेन्टर


एमएसएमई विकास संस्थान और लघु भारती बैठक में बड़ी सहमति

लोहता। भदोही मार्ग पर टेक्नोलोजी सेंटर के निर्माण होने की संभावना बन रही है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत बनने वाले लगभग दो सौ करोड़ लागत की इस टेक्नोलोजी सेंटर के लिए लोहता-भदोही मार्ग पर कृषि विभाग के अधीन ३० एकड़ जमीन है। इसमे से २० एकड़ जमीन पर सेंटर का निर्माण हो सकता है। सेंटर के लिए भूमि चयन पर बुधवार को एमएसएमई विकास संस्थान के चांदपुर स्थित औद्योगिक आस्थान कार्यालय में हुई बैठक में आपसी सहमति बनी। एमएसएमई , वाराणसी के संयुक्त निदेशक एलबीएस यादव ने कहा कि इस टेक्नोलोजी सेंटर का लाभ पूर्वांचल के इंजीनियरिंग से जुड़े सामानों के निर्माण से जुड़े छात्रों को ट्रेनिंग देने में होगा। जनपद वाराणसी में दो सौ करोंड के टेक्नॉलाजी सेंटर निर्माण के लिए भूमि चयन के संदर्भ में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, नवनीत सहगल के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों के प्रमुख एवं औद्योगिक संघठनों, लघु उद्योग भारती संघटन काशी प्रांत के साथ बैठक आहूत हुई। लघु उद्योग भारती संघठन काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने ट्रेनिंग सेंटर स्थापना के निर्णय का स्वागत करते  कहा कि इस तरह के सेंटर की सख्त आवश्यकता है जिससे पूर्वांचल के युवा ट्रेंनिंग प्राप्त करके अच्छी नौकरी प्राप्त करे या स्वयं का उद्योग लगा सके। साथ ही वाराणसी में बड़े उद्योगों के स्थापना की सख्त आवश्यकता है। राजेश भाटिया, अशोक कुमार वर्मा, हिमांशु शेखर आदि उपस्थित रहे।