पटना

मैट्रिक की परीक्षा पर होगी कैमरे की नजर, 1525 परीक्षा केंद्रों पर 16.48 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा कल से


      • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इयरफोन पर बैन
      • परीक्षा संचालन की होगी वीडियो रिकार्डिंग भी

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 16,48,894 परीक्षार्थियों की मैट्रिक की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 17 फरवरी से शुरू होगी।  परीक्षार्थियों में 8,42,189 छात्र एवं 8,06,705 छात्राएं हैं। इनमें 8,27,288 परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें 4,23,081 छात्र एवं 4,04,207 छात्राएं होंगी। बाकी 8,21,606 परीक्षार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में बैठेंगे। उनमें 4,19,108 छात्र एवं 4,02,498 छात्राएं होंगी। यहां पटना जिले में 70,995 परीक्षार्थियों के लिए 74 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पहली पाली की परीक्षा में 36,295 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें 18,001 छात्र एवं 18,294 छात्राएं होंगी। दूसरी पाली की परीक्षा में 34,700 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें 16,845 छात्र एवं 17,855 छात्राएं होंगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने मंगलवार को बताया कि विद्यार्थियों के हित में सभी विषयों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों के विकल्प दिये जायेंगे। ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों में  जितने प्रश्नों के हल करने होंगे, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे। मैट्रिक की परीक्षा के सफल संचालन के लिए यहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सभी जिले में छात्राओं के लिए चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। यहां पटना में बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय एवं गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च विद्यालय मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

कदाचारमुक्त परीक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। हरेक परीक्षा केंद्र पर सम्पूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी। कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध रहेगा। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी। प्रवेश के समय गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। इसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग होगा। 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक तैनात होंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद सभी वीक्षक इस आशय का घोषणा पत्र भरेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है।

परीक्षार्थी एवं वीक्षक दोनों ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे। केंद्राधीक्षक का सहयोग करने वाले शिक्षक भी मोबाइल फोन नहीं रहेंगे। उपस्थिति पत्रक के फोटो से परीक्षार्थियों का मिलान होगा। यदि किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या छूट गया हो, तो उपस्थिति पत्रक के फोटो से मिलान कर उन्हें बैठने की अनुमति दी जायेगी। आपको बता दूं कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर जिले में नोडल अफसर तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 रहेगी। परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी।