चंदौली

चंदौली।आनलाइन प्रशिक्षण में कूड़ा प्रबंधन पर दिया बल


सकलडीहा। गांवों में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था पंचायत विभाग के लिये चुनौती है। बुधवार को पंचायत विभाग की ओर से क्षेत्र पंचायत विकास योजना के तहत कूड़ा प्रबंधन सहित अन्य विकास कार्यो को गति देने के लिये बीडीओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन हुआ। जनपद के समस्त बीडीओ और एडीओ पंचायत और आपरेटर कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया। गांवों में जगह जगह लगे कूड़ा करकट के अम्बार से निपटने के लिये पंचायत विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। इस क्रम में क्षेत्र पंचायत विकास योजना के तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण और उपयोगिता पर प्रकाश दिया। इसके साथ ही अन्त्येष्टि स्थल, कब्रिस्तान, कम्यूनिटी शौचालय, तालाब निर्माण, गोवर्धन योजना, पशुआश्रय आदि विकास कार्यो को गति देने के लिये कार्याशाला में प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि नयी तकनिकी के माध्यम से गांवों में कूड़ा निस्तारण की समस्या को दूर किया जायेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सहायक लेखाकार विजयशंकर अकेला, सतीश, आकाश सहित अन्य मौजूद रहे।