इंफाल, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।
मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इंफाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर के इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करेगी, जिसे भाजपा और आरएसएस ने कमजोर किया है।
इंफाल में जनसभा संबोधित करते हुए क्या कहा राहुल गांधी ने
इंफाल में जनसभा संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस मणिपुर में सम्मान के साथ नहीं बल्कि श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं। दूसरी ओर, मैं विभिन्न जनजातियों, पहाड़ियों, घाटी और आप अपनी महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, ये सब सीखने के लिए विनम्रता के साथ यहां आता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि हर एक राज्य को अपनी भाषा, संस्कृति, इतिहास और खुद को देखने का एक समान अधिकार है। दूसरी ओर, भाजपा एक विचारधारा, एक भाषा और एक संस्कृति में विश्वास करती है। भारत इन दो विचारधाराओं के बीच एक लड़ाई का सामना कर रहा है।’