Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

न्यू एनर्जी पर मुकेश अंबानी का फोकस! बताया अगले दो दशक में भारत कैसे बनेगा सुपरपावर


नई दिल्ली, । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बुधवार को एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2022 (Asia Economic Dialogue 2022) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने न्यू एनर्जी पर काफी बातें कीं। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले 20 सालों में भारत को सुपरपॉवर बनाने में न्यू एनर्जी का बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा, “अगले दो दशकों में भारत न्यू एनर्जी के दम पर ग्लोबल पावर का दर्जा हासिल कर लेगा।” यह डायलॉग 23 से 25 फरवरी तक चलना है।

दो दशकों में 20 से 30 एनर्जी कंपनियां बन सकती है रिलायंस जितनी बड़ी

पुणे इंटरनेशनल सेंटर के प्रेसीडेंट रघुनाथ माशेलकर से बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले दो दशकों में 20 से 30 भारतीय एनर्जी कंपनिया रिलायंस जितनी बड़े होने का दम रखती हैं। अंबानी ने कहा, “न्यू एनर्जी में दुनिया का निर्धारण एक बार फिर से करने की ताकत है। जैसे जब लकड़ी को कोयले में बदला गया तब यूरोप ने भारत और चीन को पीछे छोड़ दिया था। उसी तरह तेल में अमेरिका और पश्चिम एशिया के देश कहीं आगे निकल गए। अब भारत का वक्त है जब भारत ग्रीन और क्लीन एनर्जी में आत्मनिर्भर होगा, उसका निर्यात करेगा, तो भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने से कोई नही रोक सकता।”