चंदौली। पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने सैयदराजा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए समर्थन मांगा गया। इस दौरान वे प्रीतमपुर, खरखोली, भुजना, नेवादा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। उनके साथ महेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख, गुड्डू पांडेय, दुखरन राय, अशोक मिश्रा, अनुग्रह नारायण सिंह, दिनेश मौर्या, मंजीत मौर्या, राणा मौर्या, दिनेश मौर्या, बंटी सिंह व पिंटू सिंह उपस्थित थे। इसी तरह विधायक सुशील सिंह ने जनसम्पर्क कार्यक्रम जारी रखते हुए ढोढिय़ा, रामरुपदासपुर, ईनायतपुर, बभनियाव आदि गांवों में पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लोगों से समर्थन मांगा। कहा कि भाजपा सरकार ने भयमुक्त, अपराध मुक्त, पारदर्शी तरीके से सुशासन की सरकार देने का काम किया है। प्रदेश में रिकार्ड बिजली उत्पादन, गन्ना तथा गेहूं का उत्पादन हुआ है। सरकारी दर पर भुगतान भी सुनिश्चित कराया गया है। उनके साथ विनोद कुमार सिंह बब्लू, अवधु सिंह प्रधान, अनिल श्रीवास्तव, रामाश्रय राजभर, सुनील कुशवाहा, बृजेश पांडेय, मनीष मिश्रा आदि उपस्थित थे।