चंदौली

चंदौली।धनबली, बाहुबली को हटाने का दें आर्शीवाद:अमित लाला


चंदौली। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के शहीदी धरती से धनबली व बाहुबली के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए आप सभी विधानसभावासियों का मुझे सहयोग व आर्शीवाद चाहिए। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के सैयदराजा विधानसभा प्रत्याशी अमित यादव लाला ने क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का बुधवार को सघन जनसम्पर्क करने के पश्चात लोगों से कही। उन्होने कहाकि आमजन का विकास धनबलि व बाहुबलि के प्रतिनिधित्व में कभी नहीं हुआ है। आपके अपने बीच का पला बढ़ा आपका बेटा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का संकल्प लिया है ऐसे में आप सभी का अशीर्वाद आवश्यक है। कहाकि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मजदूरों व समाज के सभी वर्गों के विकास एवं उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य करने वाली पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने अपनी कथनी को कर के दिखाया था। बहन जी के कार्यकाल में सैयदराजा, चंदौली सहित पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ था। विकास का पहिया एक तरह से ठहर सा गया है। बहन जी के निर्देश पर सैयदराजा, धानापुर की शहीदी धरती से आम जन के सेवा का व्रत लिया हूं जिसे हर हाल में पूरा करने का कार्य करूंगा। बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला हिंगुतरगढ़, मे$ढ़ान, कंवईपहाड़पुर, मथुरापुर सहित लगभग एक दर्जन गावों का तुफानी दौरा किया। उनके साथ तिलकधारी बिन्द, घनश्याम प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष, राजन खान जिला महासचिव, रामकेवल अवस्थी, संतोष यादव, कल्लू यादव, संदीप यादव, बाबू लाल बिन्द आदि लोग मौजूद थे।