भागलपुर। Bhagalpur Bomb Blast News: भागलपुर के ततारपुर इलाके के काजवली चक में नवीन आतिशबाज के घर धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई घायलों की हालत गंभीर है। लोगों की मानें तो नवीन आतिशबा रात को लहसुनियां बम, क्रैकर, डब्बा बम आदि तैयार करता था। पहले भी नवीन के घर पर कई बार हादसा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी वह घर पर ही बम तैयार करता था। यहां पर बारूद की सप्लाई मछली वाले कार्टन में आंध्र प्रदेश और झारंखड से होती है।
आंध्र और झारखंड से हो रही बारूद की तस्करी
दरअसल, चंद माह पूर्व सिल्क सिटी के नाथनगर और हबीबपुर में टिफिन बम, बोतल बम और सुतली बम विस्फोट की जांच में पुलिस के हाथ विस्फोटक पदार्थ की तस्करी को लेकर कुछ सुराग मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि झारखंड के गोमिया, धनबाद और बाघमारा में सक्रिय दागी आंध्रप्रदेश से बारूद मंगा उसकी आपूर्ति झारखंड, उड़ीसा के अलावा भागलपुर और आसपास के इलाके के दागियों जिनमें गैर लाइसेंसी आतिशबाज भी शामिल हैं, उन्हें करते रहे हैं।
आंध्रप्रदेश के चांदखोल और तेलांगना में काफी किफायदी दरों पर उपलब्ध है। बम धमाके की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद खुफिया अधिकारियों ने भी जांच तेज करते हुए इस बात की जानकारी जुटाई है कि झारखंड में डेटोनेटर आपूर्ति कराने में लगे कुछ दागियों की मदद से भारी मात्रा में बारूद झारखंड मंगाया जाता है। इस बात की संभावना खुफिया अधिकारियों ने भी व्यक्त की है कि रेशम नगरी में सक्रिय दागी झारखंड के इन्हीं दागियों से बारूद खरीद कर भागलपुर और आसपास लाकर बेच रहे हैं। आंध्र प्रदेश के चा्रदखोल और तेलंगाना के कई इलाके में बारूद बिना किसी दस्तावेज के भी चोरी-छिपे बेची जाती है।