पटना

पटना: शिशुओं को दवा पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का हुआ शुभारंभ


(आज समाचार सेवा)

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को आईजीआईएमएस में शिशुओं को दवा पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान टीकाकरण के आच्छादन में आयी कमी को पूर्ण करने में हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग रहा। इसके साथ ही गृह विभाग, शिक्षा विभाग, अल्यसंख्यक कल्याण विभाग, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि के साथ-साथ यूनसिेफ, डब्लूएचओ सभी सहयोगी संस्थाओं के अथक प्रयास से हम अभियान के तहत लक्ष्य को प्राप्ति कर सकेंगे।

उन्होंने में एएनएम बहनों, आशा बहनों तथा आंगनवाड़ी बहनों को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उनके अथक प्रयास से टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने में सक्षम हो सके। मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डा.मनीष मंडल मौजूद थे।