चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन लडऩे वाले समस्त उम्मीदवार उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ शाम 5 बजे बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों उम्मीदवारों को मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए मतगणना प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। विधानसभा निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च को नवीन मंडी परिसर स्थित बने पक्के चबूतरे पर बनाये गये मतगणना पंडालों में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की मतगणना की जाएगी। इस ह्ेतु मतगणना हाल में ३८१ सकलडीहा को छोड़कर सभी विधानसभाओं में दो दो अतिरिक्त गणना टेबुल लगाये गये हैं। सकलडीहा में पोस्टल बैलेट की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर ततीन टेबुल लगाये गये हैं। यहां सामान्य पोस्टल बैलेट की मतगणना 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। इसी के साथ बार कोड रीडर पृथक टेबिल पर सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलट की स्कैनिंग भी चलती रहेगी। स्कैनिंग की कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात वैध पोस्टल बैलेट की गिनती गणना टेबुल पर की जायेगी। इसके साथ ही प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों की गणना १४ टेबुलों पर प्रारंभ हो जाएगी मतगणना परिसर के अंदर केवल निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवार एवं उनके मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी सुरक्षा प्राप्त मतगणना परिसर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शस्त्र, माचिस, बीड़ी, सिगरेट/मादक सामग्री लाना वर्जित होगा। सभी से अपील है कि वे अपने मतगणना अभिकर्ताओं को भलीभांति भिज्ञ करा दें कि वे अपने साथ उक्त सामग्री को न लाये। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए वाहनों की पार्कि गेट-२ के बगल में बने पार्किंग में होगी।