चंदौली

चंदौली।पुल में बिखरे बालू को निजी खर्च से कराया साफ


चहनियां। रेतबालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों, बोगाओं, ट्रालियों से गिरने वाले बालू से तिरगावां सैदपुर स्थित रामकरन सेतु पर दोनो पटरियों पर बालू का ढेर सा लग गया है। जिससे थोड़ी सी हवा पाकर बालू उड़कर लोगों की आंखों में पड़ रहे है साथ ही दो पहिया वाहन सहित सायकिल चालक फिसलकर गिर जा रहे है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढने लगी थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने निजी खर्च से मजदूर लगाकर रेतबालू को हटवाया साथ ही ट्रैक्टर सहित बालू ढुलाई में लगे अन्य वाहन चालकों को हिदायत दिया कि बालू ट्राली बराबर ही भरें और पानी का छिड़काव करके ही सड़क पर चले। विगत कई दिनों से तिरगावां सैदपुर स्थित रामकरन सेतू पर रेतबालू के जमा होने से राहगीरों के आवागमन में हो रही समस्याओं और मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो बुधवार को मजदूरों के साथ सेतु पर पहुंचकर बिखरे रेत को हटवाया और साथ ही बालू ढुलाई में लगे वाहनों के चालकों को हिदायत दिया कि अपने वाहन की क्षमता के अनुसार ट्राली बराबर ही रेत भरें और सेतु या सड़क पर चलने के पहले पानी का भरपूर छिड़काव कर लें ताकि रेत उडऩे न पाये। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो।