Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

चुनाव खत्‍म, कोरोना वायरस संक्रमण भी कम, अब आगरा में मनेगी धूमधाम से होली


 

आगरा, । चुनाव का शोर खत्‍म हो चुका है। नतीजे आ चुके हैं, दुबारा भाजपा की सरकार बन रही है। इधर कोरोना वायरस संक्रमण भी अब कम हो चुका है। होली नजदीक है, जाहिर है खुशियों का त्‍योहार अब धूमधाम से मना सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतते हुए। शुक्रवार को चार नए केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि एक पुराना संक्रमित ठीक हुआ है। गुरुवार को एक भी नया केस नहीं आया था और पांच पुराने संक्रमित ठीक हुए थे। अब कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर सात हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36147 हो गई है। कुल 35675 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 464 है। शुक्रवार तक 2496376 लोगों की जांच हो चुकी थी। शुक्रवार को एक दिन में कुल 2448 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.69 फीसद पर आ गई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मार्च में ये है आगरा का हाल

01 मार्च 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36127, 464 की मौत, 35590 लोग हुए ठीक।

02 मार्च 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36131, 464 की मौत, 35611 लोग हुए ठीक।

03 मार्च 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36135, 464 की मौत, 35621 लोग हुए ठीक।