Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ में भीषण आग से कई होटल और झोपड़पट्टी जलकर राख


लखनऊ, । राजधानी के दुबग्गा इलाके में रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे सड़क किनारे बने होटल और झुग्गी बस्ती में आग लग गई। आग से करीब आधा दर्जन होटल और झोपड़पट्टी जलकर राख हो गईं। आग की तपिश से होटल में रखे गैस सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फटे। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने आठ गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

रिंग रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी में अरविंद कुमार और विरेंद्र कुमार का होटल है। शुक्रवार देर रात होटल से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस पड़ोस में राजकुमार, जरीन और अन्य झोपड़ियों में सो रहे लोग बचाव में भाग खड़े हुए। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी।