पटना

बिहारशरीफ: स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए तीन लोगों ने भरा नामांकन पर्चा


जदयू से रीना यादव, लोजपा (रामविलास) से नरेश प्रसाद सिंह तथा राजद से वीरमणी कुमार ने भरा पर्चा

बिहारशरीफ। बिहार विधान परिषद् के नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए अधिसूचना पूर्व में जारी हो गयी थी। जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन प्रक्रिया भी पूर्व से शुरू हो चुकी थी, लेकिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। सोमवार को इस विधान परिषद् चुनाव के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

सोमवार को विधान परिषद् चुनाव के नामांकन को लेकर समाहरणालय में पूरे दिन गहमागहमी रही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर अपने न्यायालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा लिया। सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी व निवर्तमान विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी उर्फ रीना यादव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से नरेश प्रसाद सिंह तथा राष्ट्रीय जनता दल से वीरमणी कुमार ने अपना नामांकन पर्चा भरा।

समाहरणालय में सबसे पहले रीना यादव अपने नामांकन करने पहुंची। बाद में नरेश प्रसाद और अंत में वीरमणी कुमार पहुंचे। लोग अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, लेकिन समाहरणालय में सिर्फ प्रस्तावक का ही प्रवेश था।