प्रयागराज, । योगी बाबा का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी ताजी मिसाल प्रतापगढ़ शहर में देखने को मिली है जहां रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शौचालय में महिला से दुष्कर्म करने का आरोपित युवक बुलडोजर के भय से पुलिस की पकड़ में आया। पुलिस ने महिला से दरिंदगी के बाद फरार युवक के सामने रविवार रात बुलडोजर खड़ा कर दिया था। तब वह घर ढहाए जाने के डर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अब बुलडोजर के डर से सरेंडर की यह घटना पुलिस और पब्लिक में चर्चा में है।
शनिवार की भोर में किया था पड़ोसी युवक ने कुकर्म
पहले पूरा घटनाक्रम जान लीजिए। प्रतापगढ़ में अंतू क्षेत्र के एक बाजार की रहने वाली 35 वर्षीय महिला का पति अहमदाबाद में टेलरिंग का काम करता है। महिला शुक्रवार की शाम पति के साथ प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची। उसे शनिवार सुबह अहमदाबाद के लिए ट्रेन पकड़नी थी। शनिवार भोर में महिला रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शौचालय गई थी। तभी वहीं पास में रहने वाला शुभम मोदनवाल उर्फ अन्ना भी उसमें घुसा और दरवाजा बंदकर महिला के साथ मनमानी की। महिला के शोर मचाने पर उसका पति पहुंचा तो आरोपित शुभम उसे पीटकर भाग निकला था। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित शुभम मोदनवाल के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया था। इस पर पुलिस उसके दो भाइयों व वाहन स्टैंड के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।