बुलंदशहर, । MLC Chunav 2022 स्थानीय प्राधिकारी बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। सपा रालोद प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त हो गए। इसी कारण अब भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए जिलाधिकारी न्यायालय में मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है। दोपहर एक बजे सपा रालोद प्रत्याशी सुनीता शर्मा जिलाधिकारी न्यायालय पहुंची और अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी जगमाल सिंह व दानवीर सिंह का नामांकन पत्र के शपथ पत्रों में कमी होने के कारण निरस्त हो गए।
भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न
अब ऐसे में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। भाजपाइयों ने नरेंद्र भाटी को माला पहना कर मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, विधायक लक्ष्मी राज सिंह समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।